आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

शुक्रवार, मार्च 26, 2010

पाखी के जन्म-दिन की झलकियाँ

कल 25 मार्च को मेरा जन्म-दिन था. जमकर मस्ती की दिन भर. अभी तो अंडमान में आई हूँ, यहाँ स्कूल में अभी-अभी एडमिशन लिया है..15 अप्रैल से स्कूल खुलेगा..फिर मेरे भी नए-नए दोस्त. फ़िलहाल उनके बिना ही बड़ों के साथ बर्थ-डे का आनंद लिया. केक काटा, मिठाई, चाकलेट और आइस-क्रीम खाई ..साथ में डिनर बाहर होटल में. खूब सारे गिफ्ट भी मिले- प्यारी-प्यारी बार्बी गुड़िया, विडियो गेम, इंग्लिश लर्नर, टैडी बियर, मिकी माउस, पू, डोरा, हवा में उड़ने वाला हेलीकाप्टर, कलरिंग आइटम्स, सुन्दर-सुन्दर ड्रेस, सुन्दर सी गणेश जी की मूर्ति, छुक-छुक ट्रेन, सायकिल, हवाई-जहाज, नन्हाँ सा हाथी, पियानो..और भी बहुत कुछ, जो अभी खोलकर देखना है. आपने बर्थ-डे की कुछ फोटोग्राफ यहाँ लगा रही हूँ, बताइएगा कि कैसी लगीं-

ये रहा मेरा बर्थ-डे केक

अब केक काटने की तैयारी
ये काटा मैंने बर्थ-डे केक
हैपी बर्थ-डे टू पाखी...मम्मा-पापा ने खिलाया केक
अब आई उपहारों की बारी
उपहार में छोटी सी सायकिल भी

अब सभी लोग ग्रुप फोटोग्राफ के लिए तैयार
अरे आप लोग तो छूट गए...एक और ग्रुप फोटोग्राफ कैसी लग रही हैं हम लोग..क्यूट न
बड़े लोगों की बड़ी-बड़ी बातें (चीफ जनरल मैनजर, BSNL श्री डी.पी. परिहार अंकल, भूगोल-रीडर श्री एस. सी. चतुर्वेदी अंकल, पापा श्री के.के. यादव, द्वीप-लहरी के संपादक श्री व्यासमणि त्रिपाठी अंकल, डाक अधीक्षक श्री आदक अंकल)थोड़ी सी आइस-क्रीम मैं भी खा लूं
और ये रही मैं मम्मा-पापा के साथ

( इस पोस्ट की चर्चा मुस्कानों की सुंदर झाँकी (चर्चा मंच-103) के अंतर्गत भी देखें )





















































































46 टिप्‍पणियां:

Shahroz ने कहा…

बड़ी खूबसूरत फोटोग्राफ्स हैं पाखी के जन्मदिन की. लगता है खूब मस्ती की.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

वाह पाखी, अकेले-अकेले हमें बुलाया भी नहीं. चलो अगली बार आएंगे..शुभकामनायें.

बेनामी ने कहा…

Beautiful....Looking cutie & smarty.

Shyama ने कहा…

पाखी ने तो शानदार बर्थ-डे मनाया, पर दोस्तों की कमी जरुर खली होगी. खैर अगली बार वो भी दूर हो जाएगी. सुन्दर फोटो है.

Shyama ने कहा…

पाखी ने तो शानदार बर्थ-डे मनाया, पर दोस्तों की कमी जरुर खली होगी. खैर अगली बार वो भी दूर हो जाएगी. सुन्दर फोटो है.

Unknown ने कहा…

इत्ते सारे गिफ्ट. कुछ हमें भी दे दो पाखी.

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

अपने बर्थ -डे में तो पाखी एकदम परी लग रही है. मम्मा-पापा के साथ खूब फब रही है..बधाई.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

बढ़िया हैं. एक से बढ़कर एक. एक बार फिर से आशीष व शुभकामनायें.

Bhanwar Singh ने कहा…

अक्षिता अपनी सायकिल पर हमें भी घुमाना ..ढेर सारा प्यार.

S R Bharti ने कहा…

हमारी तरफ से केक खाया कि नहीं...

S R Bharti ने कहा…

पाखी, मम्मा से कहकर काला टीका लगा लो, कहीं नज़र न लग जाये हमारी प्यारी गुड़िया को.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

ओये मेरी एंजिल, चाँद से उतरकर धरा पर आ गई. भारती अंकल ठीक ही कह रहे हैं कि-मम्मा से कहकर काला टीका लगा लो, कहीं नज़र न लग जाये हमारी प्यारी गुड़िया को.

Shubham Jain ने कहा…

अरे वाह cute paakhi...looking very beautiful...जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये और शुभाशीष ...

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

आशीष व शुभकामनायें.

M VERMA ने कहा…

अरे वाह! पाखी की तो मौज हो गयी.
सुन्दर फोटोग्राफ्स -- सजीव्

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

अरे वाह ,धूमधाम से मन गया जन्मदिन.कितनी प्यारी लग रही है बिटिया रानी,बहुत आशीर्वाद.

संगीता पुरी ने कहा…

तुम्‍हारे जन्‍मदिन पर बहुत लोगों से मिलना हुआ .. बहुत मस्‍ती हुई तुम्‍हारी .. एक बार फिर से जन्‍मदिन की बधाई !!

बेनामी ने कहा…

वाह! बढ़िया रहा जनमदिन
मेरा केक-हिस्सा कहाँ?

Udan Tashtari ने कहा…

बड़ी मस्ती रही जी आपकी तो बड्डे में..खूब पार्टी मनाई. गिफ्ट साथ में खेलेंगे..ठीक है. :)

Udan Tashtari ने कहा…

अरे, ये तो बताना भूल ही गया कि बड़ी प्यारी लग रही हो!! क्यूट!!

Anil Pusadkar ने कहा…

khub mazaa aaya janam-din ki party me

योगेन्द्र मौदगिल ने कहा…

shubhasheesh pyari bitiya....

IMAGE PHOTOGRAPHY ने कहा…

nice photographs .

IMAGE PHOTOGRAPHY ने कहा…

you are so beautiful in photographs

raghav ने कहा…

बहुत खूबसूरत फोटोग्राफ्स. पाखी को पुन : हार्दिक बधाई..आप तो बहुत स्वीट और क्यूट लग रही हो. बस यूँ ही मुस्कुराते रहना.

मन-मयूर ने कहा…

उम्दा फोटोग्राफ्स. पाखी ने जमकर इंजॉय किया बर्थ-डे को...और हम लोगों ने भी.

मन-मयूर ने कहा…

और हाँ, आपके गिफ्ट तो बहुत प्यारे-प्यारे हैं. हमें भी खेलाना.

शरद कुमार ने कहा…

bEAUTIFUL pAKHI...BEAUTIFUL PICTURES.

सुशीला पुरी ने कहा…

अक्षिता ! यार हम देर से तुम्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं पर बधाई कुबुल कर लेना प्लीज ! तुम्हारे गिफ्ट के बारे मे जानकार मुझे तो जलन हो रही है .

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

सभी झलकियाँ बहुत सुंदर हैं!

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

आज तो तुम्हारी मुस्कान बहुत सुंदर लग रही है!
ज़रा देखो तो सही -
मुस्कानों की सुंदर झाँकी
में यह क्या कर रही है?

Urmi ने कहा…

पाखी जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें ! बहुत ख़ूबसूरत लग रही हो! सभी चित्र बहुत बहुत सुन्दर है!

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

पाखी बेटा, आपके जन्मदिन के फोटो देखे....ऐसा लगा..मानो हम भी आपके जन्मदिन पर उपस्थित थे....आपका उपहार ...नीले रंग वाला साइकिल बहुत ही सुन्दर लगा. खूब सारे गुब्बारे....वाह ! भई वाह ! मजा गया...हम भी आप सबसे मिले...क्या बात है....इन शब्दों के माध्यम से दीनदयाल अंकल आपको प्यार भेज रहे है...15 अप्रैल से आपके स्कूल खुल रहे हैं ....आप खूब मन लगा कर पढाई करो...मम्मी - पापा का नाम रोशन करो...दुनिया में आपका नाम हो ,,,,मेरी हार्दिक शुभकामनाएं...हो सके तो अपने ब्लॉग में मेरा ब्लॉग भी जोड़ना. ...डॉ. राष्ट्र बन्धु जी के आस-पास.... ...आपका अंकल ...दीनदयाल शर्मा
www.http://deendayalsharma.blogspot.com

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Dr. Brajesh Swaroop Uncle,
अकेले-अकेले हमें बुलाया भी नहीं. चलो अगली बार आएंगे..शुभकामनायें.


अगले जन्म-दिन पर आपका इंतजार करुँगी अंकल जी..Thanks.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Ratnesh Uncle,
इत्ते सारे गिफ्ट. कुछ हमें भी दे दो पाखी

..पहले आप मेरा बर्थ-डे गिफ्ट तो दो.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

SR Bharti Uncle,
मम्मा से कहकर काला टीका लगा लो, कहीं नज़र न लग जाये हमारी प्यारी गुड़िया को.

..इत्ती प्यारी लग रही हूँ. चलिए आपकी बात मान लेती हूँ...और हाँ आपका केक भी खा गई.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ बी एस पाबला Uncle,

मेरा केक-हिस्सा कहाँ?

..अब तो केक के लिए आपको अंडमान आना ही पड़ेगा.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Udan Tashtari Uncle,

बड़ी मस्ती रही जी आपकी तो बड्डे में..खूब पार्टी मनाई. गिफ्ट साथ में खेलेंगे..ठीक है. :)

...अले फिर तो खूब मजा आयेगा.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ ersymops Uncle,

गिफ्ट तो बहुत प्यारे-प्यारे हैं. हमें भी खेलाना.

...जरुर अंकल जी, आप जब आना.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ सुशीला पुरी Aunty,

तुम्हारे गिफ्ट के बारे मे जानकार मुझे तो जलन हो रही है .

..आंटी जी, क्यों डरा रही हैं आप. अब तो मुझे अपने गिफ्ट छुपा कर रखने पड़ेंगे.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ रावेंद्रकुमार रवि Uncle,
आज तो तुम्हारी मुस्कान बहुत सुंदर लग रही है!
ज़रा देखो तो सही -मुस्कानों की सुंदर झाँकी

..थैंक्स अंकल जी, बहुत सुन्दर व प्यारी चर्चा की अपने. देखकर कमेन्ट भी लिख आए.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ दीनदयाल शर्मा Uncle,
हो सके तो अपने ब्लॉग में मेरा ब्लॉग भी जोड़ना.

..आपने तो खूब प्यारी-प्यारी बातें लिखी. ढेर सारा प्यार और धन्यवाद. आपका ब्लॉग भी जोड़ दिया.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

आप सभी के प्यार, आशीष और प्रोत्साहन के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं...बस अपना प्यार व आशीष यूँ ही बरसाते रहिये.

नीरज गोस्वामी ने कहा…

अरे रे रे...बहुत देर हो गयी...पर हैप्पी बर्थ दे तो साल भर कह सकते हैं...जनम दिन की ढेरों बधाईयाँ...जीवन भर हमेशा यूँ ही मुस्कुराती रहो...केक शेक तो अब पुरानी बात हो गयी...हम तुमको चाकलेट खिलाएंगे और तुम हम हमको चाय पिलाना...ठीक है ना...
नीरज

सीमा सचदेव ने कहा…

very beautiful , God bless you .
मिलिए अपने नए दोस्त शुभम से यहां

http://www.shubhamsachdeva.blogspot.com/

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

बहुत सुन्दर तस्वीरें..बधाई.