आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

बुधवार, अप्रैल 07, 2010

पाखी की हैवलॉक द्वीप (Havelock island) यात्रा

पिछले दिनों हम हैवलॉक द्वीप (Havelock island) घूमने गए. अंडमान (Andman)में यह जगह मुझे सबसे अच्छी लगती है, अत: जब भी मन करता है, हम हेलीकाप्टर से वहाँ पहुँच जाते हैं. छुट्टियाँ की छुट्टियाँ और खूब मस्ती व धमाल भी. हैवलॉक द्वीप (Havelock island) सबसे अधिक पर्यटकों के आवागमन वाला और सबसे लोकप्रिय द्वीप है जो पोर्टब्लेयर (Portblair) के उत्तर-पूर्व में लगभग 38 कि0मी0 दूर स्थित है।
हैवलॉक द्वीप (Havelock island) पर हम डॉल्फिन रिसॉर्ट (Dolphin Resorts) में रुके.
डॉल्फिन रिसॉर्ट के सामने ही विजयनगर तट (Vijaynagar beach) है। वहाँ मैंने जमकर धमाल किया.
शाम को हम राधानगर (Radhanagar beach) तट पर गए. यह अंडमान व निकोबार द्वीप समूह (Andaman & Nicobar Islands) का सबसे खूबसूरत तट है. यह तट विदेशी सैलानियों (Foreigner tourists) की पहली पसंद है। यह एशिया का द्वितीय सबसे लम्बा तट है। 2 किलोमीटर लम्बा और औसतन 30-40 मीटर चौड़े राधानगर तट को टाइम मैग्जीन (Time magazine) ने एक सर्वेक्षण में एशिया का सर्वोत्तम समुद्र-तट (Best beach of the Asia) करार दिया है। राधानगर तट तट अत्यंत सुंदर है और सभी प्रकृति प्रेमियों एवं उत्साही व्यक्तियों के लिए आकर्षण का केन्द्र हैं। यहां पर रेत की ढलानें ज्यादातर समकोण पर मिलती है, इससे मिलन बिंदु पर ज्यादा पानी जमा होने की सम्भावना होती हैं। यहां पानी वाकई गहरा हो सकता हैं। इस तट पर उजली रेत, लम्बे पेड़ और सामने से लगातार आती समुद्र की लहरें ऐसा सम्मिश्रण बनाते हैं कि कोई भी उसमें डूबे बिना नहीं रह सकता। वाकई यहाँ पर बड़ा मजा आया.
वहाँ तट पर बैठकर मैंने रेत में चित्रकारी भी की. राधानगर तट पर ठहरने के लिए इस तरह के खूबसूरत हटनुमा रिसॉर्ट भी हैं. राधानगर तट पर शाम को सूरज डूबने (Sun set) का दृश्य भी बड़ा सुहाना होता है.
और हाँ, हैवलॉक (Havelock island) और पोर्टब्लेयर (Portblair) के बीच क्रूज़ (Makruzz) से यात्रा का आनंद कभी न भूलने वाला अनुभव है.
ये देखो हम सबसे पहले आकर क्रूज़ (Makruzz)में बैठ गए.
आप भी कभी अंडमान आयें तो हैवलॉक द्वीप (Havelock island) पर अवश्य जाएँ और राधा नगर तट (Radhanagar beach) पर समुद्र में स्नान और रेत पर मस्ती का मौका न चूकें. इसके बिना अंडमान की यात्रा (Travel) अधूरी है. मेरी तो यह सबसे पसंदीदा जगह बन चुकी है.

















48 टिप्‍पणियां:

रचना दीक्षित ने कहा…

अच्छी लगी ये पोस्ट थोड़े में बहुत कुछ समेटे .

पारुल "पुखराज" ने कहा…

PAAKHI Havelock island SACH ME BAHUT SUNDAR HAY ...MERA BHI FAV :)

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

Thanks for urs kind comments & appreciation.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ पारुल आंटी,
जानकर अच्छा लगा कि हेव्लाक आपका भी प्रिय द्वीप है. 'पाखी की दुनिया' में आती रहिएगा.

IMAGE PHOTOGRAPHY ने कहा…

nice tour photo...

माधव( Madhav) ने कहा…

बहुत सुन्दर है हैव्लोक द्वीप . भारत में एसे खुबसूरत बीच भी है पता ही नहीं था , वाकई देखकर मजा आ गया . अंदमान तो जन्नत है और आप उसकी परी . अब तो मेरा मन भी अंडमान घुमने का कर रहा है , पापा से कहता हूँ अंडमान घुमाने के लिए . वैसे आप वहां के बारे में कुछ और जानकारी दे तो अच्छा होगा , आप को शुभकामनाये

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ माधव
Thanks a lot..
अवश्य देंगे. आप इसी तरह पाखी की दुनिया में आते रहिये, यहाँ के बारे में ढेर सारी जानकारियाँ मिलेंगीं.

गीतिका वेदिका ने कहा…

प्रिय बच्चे पाखी!!
ढेर सारा स्नेह !

आपके ब्लॉग की सैर की, साथ ही आपने अंदमान निकोबार की भी सैर करा दी, वाह!
सुदर जानकारियां समेटे हुए आपकी दुनिया बहुत प्यारी लगी| समय समय पर यहाँ आती रहूंगी, और अब आपके लिए "कुछ-खास" लिखने का प्रयास करुगी|

आशीर्वाद और स्नेह!
-वेदिका

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ वेदिका आंटी,

आप मेरे ब्लाग पर आईं अच्छा लगा.

आपने लिखा कि अब आपके लिए "कुछ-खास" लिखने का प्रयास करुगी..मुझे इंतजार रहेगा.

बसंती ने कहा…

waah pakhi
hum bhii aayenge havlock

नीरज गोस्वामी ने कहा…

अहा..हैवलोक द्वीप तो पृथ्वी पर स्वर्ग जैसा लगता है...जी करता है अभी उड़ कर पहुँच जाऊं ...बहुत बहुत शुक्रिया इन फोटो को दिखाने का ...तुमने खूब मज़ा किया होगा ...है ना ...
नीरज

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

पाखी बिटिया पाखी की दुनियाँ भी बहुत खूबसूरत है।अँकल का भी मन अँडमान आने का कर रहा है। ढेरोँ शुभकामनाएँ।

Asha Lata Saxena ने कहा…

प्रिय पाखी ,आपका संस्मरण पढ़ कर बहुत अच्छा
लगा |हम भी अंडमन गए थे |हेवेलोक आइलैंड
हमें सब से अच्छा लगा था|आपने बहुत अच्छी
जानकारी दी है |इसी प्रकार लिखती रहे |
आशा

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

अकेले घूमने में इतना मज़ा
कहाँ आता,
जितना आपके साथ
घूमने में आया!
--
बहुत अच्छे-अच्छे
फ़ोटो भी देखने को मिल गए!

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

वाकई यह तो बहुत खूबसूरत है.

बेनामी ने कहा…

arre pakhi ki duniya mein har baar kuch alag milta hai...
is baar island ki sair aur woh bhi tumhari pyari tasweeron ke saath ,.....maza aaya.....
khub masti karo.....
http://i555.blogspot.com/ mein is baar तुम मुझे मिलीं....
jaroor padhna....

संजय भास्‍कर ने कहा…

bahut hi sunder photo hai..

संजय भास्‍कर ने कहा…

वाकई देखकर मजा आ गया .

संजय भास्‍कर ने कहा…

वाकई यह तो बहुत खूबसूरत है.

pallavi trivedi ने कहा…

achche fotoes hain....ham bhi kabhi zaroor jayenge yahaan.

Anil Pusadkar ने कहा…

अच्छी सैर कराई,आनंद आ गया।

बेनामी ने कहा…

Khubsurat Drishya..badhai.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ नीरज गोस्वामी Uncle,

आ जाइये जल्दी से ...बहुत मजा आयेगा.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ जयकृष्ण राय तुषार Uncle,

U r most welcome Uncle ji..waiting..!!

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

आप सभी लोगों का प्यार व आशीष इसी तरह मिलता रहे...

raghav ने कहा…

बहुत सुन्दर. पाखी ने तो हम सभी को सैर करा दी..बधाई.

शरद कुमार ने कहा…

इत्ती ढेर सारी फोटो...पाखी ने तो खूब मौज उड़ाई होगी..बधाई.

dipayan ने कहा…

सुन्दर तस्वीरो के लिये बधाई । a well narrated journey. अच्छी जानकारी मिली । कभी मौका मिला तो जरूर जायेंगे havelock island. Take care and thanks for sharing the information.

Roshani ने कहा…

Hello Pakhi,
Bacchon ki duniya ki or se aapko hello.
yah aapne bilkul sahi kaha hai ki havlock island bahut hi pyara aur sundar hai.
ham bhi wahan gaye the aur khoob maja kiya tha.aur Sellular Jail bahut jyada sensitive.
Andmaan men hamen ek khas baat dekhne ko mili thi ki waha sab dharm ke log miljul kar rahte hain.
behad shalinta ke sath
ham wahan sunami ke pahle gaye the.
ab Andmaan kaisa hai?
sunami ke baad to kafi nuksan hua hoga?

Roshani ने कहा…

aur ek baat Havelock beach ko yahan ke logon ne saaf safaii ke sath rakha hai.
ham jis wakt gaye the wahan gandagi ka namo nishan nahin tha
yah baat hamen bahut hi acchi lagi thi.
aapki sari picture bahut hi pyari hai.
bye
Take care
God bless you

sandhyagupta ने कहा…

Pakhi bitiya chitra itne zeevant aur khubsurat hain ki mujhe laga tumhare sath maine bhi ghum aayi.

Udan Tashtari ने कहा…

बड़ी सुन्दर तस्वीरें है. अब तो हमारा मन भी हो गया हैव्लोक द्वीप घूमने का पाखी के साथ.

और फिर क्रूज़ में भी तो चलना है लेकिन खिड़की के पास वाली सीट तो मुझे चाहिये..आप गोद में बैठ जाना. :)

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ roshani Aunty,

जानकर अच्छा लगा कि आप हेव्लोक घूमने आई थीं. अभी भी यह उतना ही सुन्दर है. सुनामी में नुकसान तो हुआ ही, उसके बाद यहाँ गर्मी भी बढ़ गई...फ़िलहाल हम लोग तो अभी जनवरी-2010 में यहाँ ए हैं और खूब इंजॉय कर रहे हैं. आप यहाँ आती रहिएगा...

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ sandhya Gupta Aunty,

Thanks..ki apne mere sath sair kar li.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@समीर अंकल..
जरुर आना आप, साथ में पूरे परिवार को भी लाना. ..प्रामिस कि आपको विंडो वाली सीट मिलेगी और मैं आपकी गोद में बैठ जाउंगी..फिर ढेर सारी बातें करेंगें..है ना.

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

नई चर्चा आज सुबह 8 बजे प्रकाशित होगी!
--
समझ जाओ, उसमें क्या होगा!

बेनामी ने कहा…

खूबसूरत प्रस्तुति...आपका ब्लॉग बेहतरीन है..शुभकामनायें.


************************
'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर हम प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटे रचनाओं को प्रस्तुत करने जा रहे हैं. यदि आप भी इसमें भागीदारी चाहते हैं तो अपनी 2 मौलिक रचनाएँ, जीवन वृत्त, फोटोग्राफ hindi.literature@yahoo.com पर मेल कर सकते हैं. रचनाएँ व जीवन वृत्त यूनिकोड फॉण्ट में ही हों.

बेनामी ने कहा…

paakhi...
aapne abhi tak ek bhi baar mujhe yaad nahi kiya....
main udaas ho gaya hoon....
mujhse dosti nahi karogi????
http://i555.blogspot.com/

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

चर्चा मंच पर
प्यारे-प्यारे, मस्त नज़ारे!
शीर्षक के अंतर्गत
इस पोस्ट की चर्चा की गई है!

--
संपादक : सरस पायस

बेनामी ने कहा…

main yahan tab tak aata rahoonga , jab tak pakhi ki nazar mujh par na pade.....

बेनामी ने कहा…

अरे वाह पाखी, आपकी यात्रा तो मजेदार रही और यादगार भी :)

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@रवि अंकल,
बेहतरीन चर्चा रही. आपने हम बच्चों की ब्लागिंग की दुनिया को नया रूप दिया है. 'पाखी की दुनिया' की चर्चा के लिए आभारी हूँ.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ shekhar Suman Uncle,

धन्यवाद..अभी आपके ब्लॉग की सैर करके आते हैं.

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

पाखी जी,
आप भी कुछ कम नहीं हैं!
आपकी प्रतीक्षा तो बहुत करनी पड़ती है,
पर आपकी बातें बहुत अच्छी लगती हैं!

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

काला पानी के बदनाम रूपक को तोड़ती यह अद्भुत पोस्ट. सुन्दर दृश्य..आभार.

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

पाखी हमें भी घुमाना.

Nipun Pandey ने कहा…

अरे वाह...मज़ा आ गया ....बहुत जल्दी मुझे भी आना है घूमने ....:)

CS Empire ने कहा…

Nice blog post. Thanks for sharing. Resorts in Neil Island Andaman