आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

सोमवार, जुलाई 26, 2010

हम बच्चों की बड़ी धूम है....

आजकल हम बच्चों की बड़ी धूम है। आप लोग इत्ता प्यार जो करते हैं। हमारी शरारतों को देखते हैं-मुस्काते हैं और भी बहुत कुछ करते हैं। हम बच्चों के ढेर सारे ब्लॉग हैं, जिनके माध्यम से हमारे ममा-पापा आप तक हमारी छोटी-छोटी बातें पहुंचाते हैं. बच्चों के लिए भी ढेर सारे ब्लॉग हैं, जहाँ ढेर सारी अच्छी-अच्छी रचनाएँ पढने को मिलती हैं. ये सभी ब्लॉग आप हमारे ब्लॉग की साइड बार में देख सकते हैं. पहले तो अधिकतर बड़े लोगों की ही चर्चा होती थी, अब तो हम बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा भी खूब होने लगी है. यह सिलसिला आरंभ हुआ चर्चा मंच से, जहाँ रवि अंकल और कभी-कभी मयंक दादा जी हम बच्चों की बातें करते, हमारे ब्लॉगों की चर्चा करते...फिर पता नहीं क्या हुआ कि चर्चा मंच पर वो सिलसिला टूट गया. खैर.....
********************************************
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" दादा जी ने तो हम बच्चों के लिए पूरा 'बाल चर्चा मंच' ही शुरू कर दिया. हर ब्लॉग की खट्टी-मीठी बातें और खूबसूरत चित्र...यहाँ तो चर्चा पूरे पायदान की तरह चलती है. कभी कोई नंबर एक तो कभी कोई नंबर एक. आप भी देखिये ना इसे. और हाँ, दादा जी ने यह भी लिखा कि-
बच्चों के ब्लॉगों के साथ भी पक्षपात।
मॉडरेशन की मार!
चोर की दाढ़ी में तिनका!"
आत्मप्रकाशन" मन की हार!!
*****************************************
'सरस-पायस' पर रवि अंकल बच्चों के ब्लागस की खूब सरस-चर्चा कर रहे हैं. इसे भी देखना ना भूलियेगा. अब देखिये ना, उन्होंने मेरे लिए क्या लिखा-
आजकल सबसे अधिक चर्चा में है : पाखी!
कोई उसके लिए कविता लिख रहा है!
कोई उसकी दुनिया के लिए सुंदर हैडर बनाकर दे रहा है!
उसे श्रेष्ठ नन्ही ब्लॉगर का सम्मान भी मिल चुका है!
लैपटॉप उसे मिल ही चुका है!
और अब ... ... । अब तो पाखी ने छायांकन भी शुरू कर दिया है!
पाखी ने अपनी माँ की बहुत सुंदर तस्वीर खींची है!
अब तो श्रेष्ठ छायाकार का ख़िताब भी उससे दूर नहीं रह गया!
पाखी की माँ का जन्म-दिन भी निकट है!
उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह अपनी माँ को क्या उपहार दे! आप भी उसकी मदद कर सकते हैं! ♥ + ♥
************************************************
अब लीजिये, आपको एक बात और बताती हूँ। हम बच्चों की नन्हीं दुनिया के लिए तो एक अलग से एग्रीगेटर - हिंदी में बच्चों के और बच्चों के लिए ब्लोग्स भी है. इस पर आपको पूरी बाल-दुनिया ही दिखेगी. किसी ब्लॉग पर पोस्ट लगी और यहाँ हाजिर..है ना मजेदार. इस मजेदार वाकये के पीछे हैं आदि के पापा
....चलते-चलते बच्चों के लिए शुरू एक और ब्लॉग के बारे में भी तो बता जाऊँ- बाल-दुनिया, इसके पीछे हैं मेरी प्यारी ममा. आप भी अपनी रचनाएँ और ड्राइंग इसमें भेज सकते हैं.
(इसे मेरे लिए लिखा पापा ने, ताकि आफिस में मैं उन्हें परेशान ना करूँ और शांति से काम करने दूँ.)

27 टिप्‍पणियां:

रंजन (Ranjan) ने कहा…

child deserve adequate place in all form of media, we should all possible to bring it forward..

this post is helpful

thanks pakhi

love

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आप जैसे प्यारे बच्चों के बारे में पढ़ना तो हमें भी अच्छा लगता है।

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

Pakhi ko iss chacha ki bhi subhkamnayen..........:)

Asha Lata Saxena ने कहा…

I like you very much .
Asha

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आपके लिए अलग ब्लॉग सजा दिया है मयंक दादा ने....और बहुत प्यारी चर्चा करते हैं ....

बच्चों ने सच में धूम मचा रखी है....

अब तो सरस प्यास पर भी नियमित चर्चा होती है...बहुत अच्छा लगता है ...

शुभकामनायें और बधाई

कविता रावत ने कहा…

Bache sabse achhe, sabse sachhe, to kyon nahi Pakhi bitiya ko pyar karenge....
Bahut achhe links padhne ko mile
bahut achha laga...
Khoob padhana aur aage badhna...

sandhyagupta ने कहा…

आजकल सबसे अधिक चर्चा में है : पाखी!

क्या इसमें किसी को शक है?

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

अक्षिता ,

मैंने गलती से सरस पायस की जगह सरस प्यास लिख दिया ....क्षमा याचना.....

इसे सरस पायस पढ़ा जाये ...

Urmi ने कहा…

बहुत अच्छा लगा पढ़कर पाखी! काफी दिनों के बाद आना हुआ और पाखी तो और भी प्यारी लग रही है!

माधव( Madhav) ने कहा…

its all love and care

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आपकी यह प्रस्तुति कल २८-७-२०१० बुधवार को चर्चा मंच पर है....आपके सुझावों का इंतज़ार रहेगा ..


http://charchamanch.blogspot.com/

Unknown ने कहा…

पाखी, आप सब बच्चे हो ही इतने निराले....

Unknown ने कहा…

इन लिनक्स के लिए विशेष आभार. अभी इन पर घूम कर आता हूँ.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

अले वाह, जो लोग बच्चों की चर्चा करते हैं, पाखी ने उनकी चर्चा यहाँ भी कर दी..अब तो हम भी जाकर देखेंगे ये ब्लॉग.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

..पापा को परेशान करने का फायदा देखा..हा..हा..हा..

Bhanwar Singh ने कहा…

बच्चों की धूम ही धूम है. आपके पापा ने तो आपके लिए बढ़िया सी पोस्ट लिखी.

Udan Tashtari ने कहा…

पाखी तो है ही चर्चा में हर तरफ...इतनी प्यारी सी जो है.

बहुत अच्छा कार्य हो रहा है बच्चों के लिए, बधाई.

माधव( Madhav) ने कहा…

पाखी इसकी हकदार है

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ संगीता आंटी जी,
...आप भी तो हम बच्चों का कित्ता ख्याल रखती हैं और अपनी चर्चा में हम लोगों की भी चर्चा करती रहती हैं...आपको ढेर सारा प्यार.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

..आप सब लोग हम बच्चों को प्यार करते हैं, उनकी बातें सुनते हैं....आप लोग कित्ते अच्छे हैं. सभी को ढेर सारा प्यार व आभार.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

अरे हमें तो पता ही नहीं था..अब तो हम भी इन सभी ब्लाग्स पर जाकर देखते हैं.

S R Bharti ने कहा…

पहले तो अधिकतर बड़े लोगों की ही चर्चा होती थी, अब तो हम बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा भी खूब होने लगी है...Ap log ho hi itte Cute.

Shyama ने कहा…

धूम मचा ले धूम....

editor : guftgu ने कहा…

बहुत सुन्दर पोस्ट. मुबारकवाद.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

लाजवाब कर दिया पाखी ने..बधाई.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

मेरी यह पोस्ट आप सभी को पसंद आई न...बस ऐसे ही अपना प्यार और आशीष देते रहिएगा.

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत अच्छा लगा पढ़कर पाखी!