आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

रविवार, सितंबर 05, 2010

मैंने भी मनाया शिक्षक-दिवस

आज शिक्षक दिवस (Teachers day) है. इसे हमने भी अपने स्कूल में सेलिब्रेट किया. चूँकि आज संडे है, अत: इसे हम लोगों ने 3 सितम्बर को ही स्कूल में मनाया. हमारी टीचर बहुत प्यारी हैं. रोज हमें नई-नई बातें बताती हैं और ढेर सारे खेल भी खिलाती हैं. टीचर्स-डे के बारे में उन्होंने बताया कि यह डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिन पर मनाया जाता है. डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एक अच्छे शिक्षक थे और बाद में भारत के राष्ट्रपति भी बने. उनके जीवन से जुडी और भी कई बातें टीचर जी ने बताईं. उन्होंने कहा कि यदि हम बच्चे अच्छी तरह से पढाई करेंगें और बड़े होकर नाम कमाएंगे तो उन्हें भी बहुत अच्छा लगेगा. मेरी टीचर जी मुझसे बहुत खुश रहती हैं. उन्हें आज तक ममा-पापा से एक भी शिकायत करने का मौका नहीं दिया. टीचर्स डे पर हम लोगों ने टीचर जी को प्यारे-प्यार फूल, कार्ड्स और गिफ्ट देकर इस दिवस की बधाई दी और हम लोगों को चाकलेट भी खाने को मिली।



शिक्षक-दिवस की आप सभी को भी बधाइयाँ !!
HAPPY TEACHER'S DAY !!

26 टिप्‍पणियां:

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

happy teacher;s day pakhi

राजभाषा हिंदी ने कहा…

सुंदर प्रस्तुति
मूल ध्यान गुरु रूप है, मूल पूजा गुरु पाँव ।
मूल नाम गुरु वचन है, मूल सत्य सतभाव ॥

हिन्दी, भाषा के रूप में एक सामाजिक संस्था है, संस्कृति के रूप में सामाजिक प्रतीक और साहित्य के रूप में एक जातीय परंपरा है।

डॉ टी एस दराल ने कहा…

बहुत अच्छा लगा पाखी । हमें अपने शिक्षकों , बड़ों और मात पिता का सम्मान करना चाहिए । यही तो सन्देश है शिक्षक दिवस का ।

बेनामी ने कहा…

शिक्षक दिवस ki dher saari shubhkaamnayein....
aaj kal to is din ko koi yaad hi nahi rakhta.....
shayad guru ke mayne ab khatm ho gaye hain...

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

और तो सब ठीक है,
पर जब तक यह मुस्कान न दे,
इसका फ़ोटो मत खींचा कीजिए!

--
मेरा कान्हा, मेरा मीत ... ... .
आज सुना दे मुझको कान्हा ... ... .

Ashish (Ashu) ने कहा…

my dear pakhi,
life ki first teacher to ma hoti hai..to sabse pahle unhe wish kiya jata hai tab school ke teacher ko..papa kaise hai?

बेनामी ने कहा…

बहुत बढ़िया... !! दुआ है की आप भी खूब नाम कमाओ

Amit Kumar Sendane ने कहा…

very good Pakhi....
Happy Teacher's Day....
apko toh award bhi mil gaya,badhai ho:-)
God Bless You:-)

Udan Tashtari ने कहा…

वेरी गुड किया. टीचर्स डे की बधाई.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

पाखी जी आपको भी शुभकामनायें।

Urmi ने कहा…

बहुत सुन्दर और शानदार प्रस्तुती!
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

पाखी ... बहुत अच्छा लगा ...अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए ....

माधव( Madhav) ने कहा…

i will follow you next year

Sunil Kumar ने कहा…

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयाँ

उम्मतें ने कहा…

बेटू मैं कहीं गया था ! अब देर से ही कह दूं शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

बेनामी ने कहा…

बहुत अच्छा लगा सन्देश पाखी.....शानदार प्रस्तुती....

Amit Kumar Yadav ने कहा…

देर से आने के लिए माफ़ी...आपका टीचर्स डे तो बड़ा प्यारा बीता...बधाई.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

और हाँ , आपकी लाल-लाल फोटो और लाल-लाल गुलाब...क्या कहने.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ रवि अंकल जी,

अब तो खूब स्माइल करुँगी....

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Madhav,

Thats great...

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Ashu Uncle,

ये बात तो है...सभी लोग अच्छे हैं. आपको ढेर सारा प्यार.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ अमित चाचू,

प्यारा लगा ना...मुझे भी अपनी यह ड्रेस अच्छी लगती है.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

आप सभी को यह पोस्ट पसंद आई ना...बस ऐसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहिएगा.

Unknown ने कहा…

आपको देखकर अपना भी शिक्षक-दिवस याद आ गया...

Unknown ने कहा…

हाथ में लिए गुलाब तो बड़े मनमोहक हैं..

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

व्यवसायीकरण ने शिक्षा को धंधा बना दिया है। संस्कारों की बजाय धन महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में जरूरत है कि गुरू और शिष्य दोनों ही इस पवित्र संबंध की मर्यादा की रक्षा के लिए आगे आयें ताकि इस सुदीर्घ परंपरा को सांस्कारिक रूप में आगे बढ़ाया जा सके।