आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

सोमवार, अक्तूबर 10, 2011

कैसी है मेरी मेहंदी

दशहरे की छुट्टियाँ ख़त्म, फिर से स्कूल. पर इन छुट्टियों में मैंने तो खूब मस्ती की.

पार्क घूमती, रेस्तरां में खाना खाती, माँ दुर्गा की मूर्तियाँ देखती, बैलून फुलाती और उड़ाती, सिस्टर तन्वी के साथ खूब मस्ती...और यह मेहंदी भी तो.

ये देखिए...कैसी लग रही है मेरी मेहंदी. खूब चढ़ी है ना.

17 टिप्‍पणियां:

रेखा ने कहा…

वाह ...पाखी की मेंहदी तो बहुत ही सुन्दर लग रही है ,किसने लगाई ....?

Patali-The-Village ने कहा…

बहुत ही सुन्दर लग रही है|

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

पाखी ने हाथों पर मेंहदी रचाई है,
इन हाथों से मन में गुदगुदी मचाई है!

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

मेंहदी तो अच्छी है ,दोनों हाथों पर एक साथ लगवाने के बाद अपनी सेवा खूब करवाई होगी।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बड़ी प्यारी लग रही है।

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ REkha Aunty,

धन्यवाद..यह मेहंदी लगाई इक ब्यूटी-पार्लर वाली आंटी ने.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Patali Ji,

Thanks a lot.

@ Ravendra Uncle,

आपके इन प्यार भरे शब्दों के लिए प्यार और आभार.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Praveen Uncle,

Thanks a lot.

@ Mathur Dada ji,

यह तो सच्ची बात कही आपने. काफी देर तक तो मैं दोनों हाथों से कुछ भी काम नहीं कर सकी.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

वाकई, पाखी के हाथों में तो मेहंदी खूब जँच रही है. पाखी और तन्वी को प्यार और आशीर्वाद.

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

बहुत सुन्दर मेंहदी....पाखी

Unknown ने कहा…

वाह पाखी जी, यह तो खूब फब रही है. मेहंदी से भला किसे न प्यार हो.

Unknown ने कहा…

ममा और तन्वी ने लगवाया कि नहीं..

Shyama ने कहा…

बहुत खूबसूरत..पर प्यारी पाखी से ज्यादा नहीं.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

आपकी मेहन्दी ने तो हमारा मन मोह लिया बेटू जी.

S R Bharti ने कहा…

मनभावन लगी आपकी मेहंदी बिटिया रानी जी.

S R Bharti ने कहा…

आपने फोटुयें भी सुन्दर लगाई हैं..ममा से कहकर 'काला टीका' भी तो लगायें. बड़ी प्यारी लग रही है.

मन-मयूर ने कहा…

..लाजवाब !!