आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, फ़रवरी 09, 2012

अंडमान में आम खाने के दिन आए..


आजकल अंडमान में आम की बहार है. जहाँ देखिये, वहीँ पेड़ों पर पीले-पीले आम नजर आते हैं.

यहाँ तो कई पेड़ों पर साल भर में तीन बार आम होते हैं. ये आम स्वाद में बड़े मीठे होते हैं.

मैं तो खूब आ खा रही हूँ और मैंगो-शेक का भी मजा ले रही हूँ.

11 टिप्‍पणियां:

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

वाकई ये आम तो मीठे लग रहे हैं. यहाँ तो अभी पेड़ों पर आम आने में समय है.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

अपूर्वा को भी चखाना..अच्छा स्वाद लगेगा.

Bhanwar Singh ने कहा…

Kuchh Mango idhar bhi bhijvaiye..kab tak lalchayengin.

Shahroz ने कहा…

आम देखकर खाने को मचल गया पाखी जी..अब कहाँ से लायें.

Shahroz ने कहा…

अपने पापा जी से कहकर एक पार्सल यहाँ भी करवा दीजिये..

Patali-The-Village ने कहा…

ये आम तो बहुत सुन्दर हैं।

Atul Shrivastava ने कहा…

इधर अभी वक्‍त है........ मुंह में पानी आ रहा है देखकर।
ब‍हुत बढिया।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

यह तो देख कर ही खाने की इच्छा बढ़ रही है।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
घूम-घूमकर देखिए, अपना चर्चा मंच
लिंक आपका है यहीं, कोई नहीं प्रपंच।।
--
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर की जाएगी!
सूचनार्थ!

Chandra Prakash Pandey ने कहा…

aam ka naam sunkar hi lalach aata hai. ab pakhi bitiya ko aam khane ko bhi mil raha hai . beta khoob aam khao

Shyama ने कहा…

मैं तो खूब आ खा रही हूँ और मैंगो-शेक का भी मजा ले रही हूँ...Vakai rasdar hain ye mango.