आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

सोमवार, मई 21, 2018

एक शाम चोखी ढाणी, जयपुर में (Chokhi Dhani, The 5 Star Ethnic Village Resort, Jaipur)


इस बार हम पिंक सिटी जयपुर गए तो चोखी ढाणी रिजॉर्ट भी गए। पिछली बार  जब मैं जयपुर आई थी तो यहाँ जाना रह गया था, तभी पापा ने प्रामिस किया था कि समर वेकेशंस में अगली बार हम यहाँ जरूर जायेंगे। जब हम शाम को 7 बजे यहाँ पहुंचे तो हल्की-हल्की बारिश हो रही थी, पर घूमने का आनंद दुगुना हो गया। यहाँ पर हमने खूब इंजोय किया और ढेर सारी पिक्चर्स और सेल्फी भी क्लिक कीं।

राजस्थानी ग्रामीण संस्कृति की विभिन्न झलकियों को अपने में सहेजे यह रिजॉर्ट एक सुखद अनुभव कराता है। यहाँ तो पूरा हाट बाजार बसा हुआ है। मम्मी-पापा ने तो कुल्हड़ में चाय का आनंद लिया तो  मैंने व  अपूर्वा ने आइसक्रीम का।  फिर, पपेट शो, मैजिक शो को खूब इंजोय किया। बाईस्कोप, भूल-भुलैया, साँप-सीढ़ी के खेल के साथ निशानेबाजी के करतब व विभिन्न तरह के झूले का आनंद भी लिया। बोटिंग के साथ-साथ कैमेल व एलिफैंट राइडिंग का लुत्फ़ भी यहाँ लिया जा सकता है। 

राजस्थान का परम्परागत  कालबेलिया डांस और  घूमर डांस भी यहाँ खूब दिखा। इसके बाद तो हम टायर्ड फील करने लगे। हर एक घंटे बाद यहाँ डिनर मिलता है, जिसके लिए एडवांस में ही पास लेना पड़ता है। हम लोग डिनर के लिए गए। रॉयल परिवेश में हमने राजस्थानी थाली का खूब जायका लिया। हल्के संगीत के साथ कैन्डल लाइट डिनर का आनंद ही कुछ और था ।  

डिनर के बाद हमने यहाँ  हल्दीघाटी के युद्ध को देखा, जिसे बहुत सुंदर ढंग से जीवंत किया गया है। फिर, तिरुपति बाला जी व वैष्णो देवी मंदिर भी गए। अंत में कला-ग्राम में हमने राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट का भी अवलोकन किया और वहाँ से कुछेक चीजें खरीदीं। 















वाकई घूमने के लिए यह एक शानदार जगह है। आप भी जयपुर जाइए तो चोखी ढाणी (Chokhi Dhani, The 5 Star Ethnic Village Resort, Jaipur) जरूर जाइएगा। 

शनिवार, मई 05, 2018

जोधपुर में सेल्फी प्वाइंट @ I Love Jodhpur

जोधपुर में हम लोगों को रहते हुए तीन साल से भी ज्यादा हो गए हैं।  इस दौरान हम लोगों ने यहाँ खूब इंजॉय किया।  तमाम फोर्ट्स,पैलेसेज़, हवेलीज के साथ-साथ यहाँ के इतिहास और संस्कृति को भी समझने का मौका मिला। जोधपुर वैसे भी टूरिस्ट्स के लिए एक खूबसूरत जगह है। 
हाल ही में जोधपुर, राजस्थान में आने वाले टूरिस्ट्स और यूथ्स को आकर्षित करने हेतु  'शास्त्री सर्किलपार्क' और 'अशोक उद्यान' में सेल्फी प्वाइंट बनाये गए हैं। 'शास्त्री सर्किल' में I Love Jodhpur तो अशोक उद्यान में I Love Sun City लिखा गया है। 
लोगों में इसके साथ अपनी सेल्फी और तस्वीर लेने का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है, फिर भला हम कैसे पीछे रहते। मम्मी-पापा और प्यारी सिस्टर अपूर्वा के साथ हमने भी खूब पिक्चर्स लीं।



 आप भी जब जोधपुर घूमने आएं तो इस सेल्फी प्वाइंट पर अपनी पिक्चर जरूर लें। 


Pictures at Selfie Point, Shastri Circle Park, Jodhpur, Rajasthan